हरेक जिले होगी कोविड सेंटर की शुरुआत, सभी कलेक्टर्स को कोविड से निपटने दो करोड़ का बजट : मन्त्री विश्वास सारंग

हरेक जिले होगी कोविड सेंटर की शुरुआत, सभी कलेक्टर्स  को कोविड से निपटने दो करोड़ का बजट : मन्त्री विश्वास सारंग



भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री  Vishvas Kailash Sarang ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना का संकट मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है।  

हम पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयार हैं। प्रदेश के किसी भी जिले में बिस्तरों की कमी नहीं आने देंगे। हमारे पास समुचित बिस्तर उपलब्ध हैं। 

मध्यप्रदेश में सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर बिस्तरों की संख्या पर्याप्त है। प्रत्येक जिले में कोविड सेंटर की शुरूआत जल्द से जल्द की जाएगी। जिला कलेक्टर्स को भी कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए 2 करोड रूपए का बजट रखा गया है। 

कोरोना का संक्रमण न फैले हम उस पर विचार कर रहे हैं, उसके इलाज की व्यवस्था हो उसके लिए सरकार तैयार है संकट बड़ा  है लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं। इस भीषण संक्रमण से निपटने के लिए मत्रियों को भी जिले का प्रभार सौंपा गया  है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें