Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की

                     

एसबीआई ने सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के अंतर्गत आशा निकेतन स्कूल को सहयोग राशि प्रदान की


भोपाल । अपनी सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के तहत भारतीय स्टेट बैंक  समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तिकरण तथा उनके स्वावलंबन के लिए समय समय पर पहल करता रहा है। इसी तारतम्य में एसबीआई भोपाल मण्डल के मुख्यमहाप्रबंधक श्री उमेश कुमार पाण्डे ने रु. 4,98,000/-  का चेक आशा निकेतन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सुनन्दा को भवन निर्माण कार्य हेतु प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री पाण्डे ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों के स्वावलंबन और विकास के लिए एसबीआई हमेशा ही प्रयासरत रहा है तथा सामाजिक सेवा की अनेक गतिविधियाँ भी आयोजित करता रहा है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर  फॉलो करें https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09 वेबसाईट www.teenbattinews.com


इस अवसर पर एसबीआई भोपाल अंचल के उप महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार बंसल, भोपाल क्षेत्र के सहायक महाप्रबंधक श्री माधवा नन्द परीडा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive