Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रोको टोको अभियान अंतर्गत 844 लोगों पर कार्यवाही कर, 41740 रूपये के काटे चालान

रोको टोको अभियान अंतर्गत 844 लोगों पर कार्यवाही कर, 41740 रूपये के काटे चालान

सागर : कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर जिले में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत गत दिवस 844 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 41740 रूपये वसूल किए गए। कोविड संक्रमण को रोकने में मास्क एक कारगर उपाय है। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाता है और चालानी कार्यवाही की जाती है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 370 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 37000 रूपये के चालाना काटे गए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 474 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 4740 रूपये के चालाना काटे गए। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
             
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive