Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व महापौर अभय दरे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, 4 दिन दबाये रहा स्वास्थ्य विभाग ★ आज एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, शाम को 30 मार्च की रिपोर्ट जारी कर दी। ★जनसम्पर्क विभाग की सहायक संचालक सहित 43 की रिपार्ट आई पॉजिटिव , 9 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज

पूर्व महापौर अभय दरे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट,  4 दिन दबाये रहा स्वास्थ्य विभाग
★ आज एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, शाम को 30 मार्च की रिपोर्ट जारी कर दी। 
★जनसम्पर्क विभाग की सहायक संचालक सहित 43 की रिपार्ट आई पॉजिटिव , 9 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज

★  रिपोर्ट रोककर सभी को खतरे में डाल रहे जिम्मेदार। 

सागर। कोरोना मामले में आये दिन केस दबाने और कम मामले घोषित करने का मामला जब-तब सामने आ रहा है। अब तो सागर स्वास्थ्य विभाग ने अति कर दी। पूर्व महापौर व भाजपा नेता अभय दरे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 4 दिन बाद जारी की गई है। इस बीच उन्हें कवरेन्टीन करना तो दूर जानकारी तक नहीं दी गई। 
पूर्व महापौर अभय दरे ने शनिवार को एंटीजन किट से टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना पॉजिटिव सूची में सबसे पहला नाम उन्हीं का शामिल है। बीते दिनों उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आई थीं, जिसके बाद 30 मार्च 2021 को उन्होंने गले से स्वाब सैम्पल दिया था। जिसकी रिपोर्ट आज जारी की गई है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मामले में अभय दरे का कहना है कि 30 मार्च को सैम्पल दिया था, लेकिन मुझे आज तक किसी ने भी कोई सूचना नहीं दी, न फोन पर सम्पर्क किया। आज एंटीजन टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शाम को फोन आया कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही है। मरीज की जान भी जा सकती है।  मैं वरिष्ठ अधिकारियों सहित सीएम स्तर तक शिकायत कर रहा हूँ। हालांकि ऐसे कुछ और मामले है जिनकी रिपोर्ट देरी से मिली है और वो तीन तीन दिन से इलाज करा रहे है। 

शनिवार को 43 नए कोरोना मामले घोषित किये गए हैं। जिनको मिलाकर सागर जिले में अब तक 6336 संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को बीएमसी के ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग के एचओडी और सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय साग़र की सहायक संचालक  सहित अन्य लोग संक्रमित हुए हैं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive