Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और उनकी पत्नी सविता सिंह सहित 31 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव ★ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु फ्लाइंग स्क्वाड गठित

परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और उनकी पत्नी सविता सिंह सहित 31 व्यक्ति  कोरोना पॉजिटिव 

★ कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु फ्लाइंग स्क्वाड गठित

सागर ।  साग़र जिले में कोरोना संक्रमण जारी है। आज गुरुवार को 31 लोगो की रिपोर्ट  पॉजिटिव आई। वही इनमे दो व्यक्ति सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। 
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत और उनकी पत्नी श्री मति सविता सिंह  की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कोरोना की बुधवार को जांच कराई थी। गुरूवार को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।  उन्होंने स्वयं को आईसोलेट कर लिया है। मंत्री श्री राजपूत ने उनसे मिलने वाले समस्त व्यक्तियों से अपील की है कि वे कोरोना की जांच करा लें। उन्होंने यह भी अपील की है कि सभी प्रदेषवासी कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाए रखें एवं मास्क का पूरी तरह सही उपयोग करें। राजस्व मंत्री श्री राजपूत उपचार के लिए भोपाल रवाना हो गए ।

बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6255के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5622 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर गोपालगंज क्षेत्र में आज फिर ज्यादा केस सामने आए
                   
 
कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात गोपालगंज, मकरोनिया, सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा, सागर एसडीएम श्री पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित पुलिस बल मौजूद थे।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु फ्लाइंग स्क्वाड गठित
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए 1 से 10 अप्रैल तक नगरीय क्षेत्र सागर के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वाड गठित की है। फ्लाइंग स्क्वाड में विभिन्न अधिकारियों को दो पारियों में ड्यूटी पर लगाया गया है। जिसमें एक पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक और दूसरी दोपहर 4 से रात्रि 10 तक है।

उपरोक्त पलाईंग स्क्वाड अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत निम्नानुसार कार्य संपादित करेगें । थाना क्षेत्र में होम क्यारटाइन, होम आइशोलेशन का पालन कराना। पॉजीटिव मरीज के माईको कंटेनमेंट क्षेत्र की चौकिंग करना कि लोग बाहर तो नहीं घूम रहे है। इस हेतु टीमें प्रतिदिन अपने क्षेत्र के कोविड पॉजिटिव मरीजों , माईको कंटेनमेंट की जानकारी लेगें । व्यावसायिक प्रतिष्ठानों , दुकानों , बाजारों आदि जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना । रोको - टोको अभियान अंतर्गत मास्क लगाने के प्रति जागरूक करना एवं नियमानुसार फाइन। प्रभावित क्षेत्र में मास्क लगाने , दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग के गोले बनाने , निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलवाना ।   होटल, रेस्टोरेंट में कोई बैठकर खाना न खाये , इसकी निगरानी करना ।  
दंड प्रकिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी एवं अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन सुनिश्चित कराना । उल्लंघन पाये जाने पर प्रतिष्ठान सील करना व आवश्यकता अनुसार एफआईआर कराना । उपरोक्तानुसार दल यह सुनिश्चित करेगें कि एक साथ आबंटित थाना क्षेत्र में भ्रमण करें । निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन की जानकारी नगर दण्डाधिकारी सागर को प्रस्तुत करें । संपूर्ण कार्यवाही हेतु सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी ० एल ० वर्मा , सी ० एस ० पी श्री प्रजापति एवं उपायुक्त नगरपालिक निगम सागर डॉ ० प्रणय कमल खरे समन्वय हेतु अपने अपने विभाग के नोडल अधिकारी रहेगें ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive