Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साग़र: 27 लाख की शासकीय भूमि से अतिक्रमण कराया मुक्त , पत्नियों के नाम पर पट्टा, बना था ढाबा

साग़र: 27 लाख की शासकीय भूमि से अतिक्रमण कराया मुक्त , पत्नियों के नाम पर पट्टा, बना था ढाबा

सागर । कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देश पर राहतगढ़ एसडीएम श्री रमेश पांडे द्वारा राहतगढ़ अनु विभाग के अंतर्गत बेरखेड़ी मुख्य हाईवे रोड पर 27 लाख  से अधिक की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश पांडे ने बताया कि बेरखेड़ी सड़क तहसील राहतगढ़ की आबादी भूमि खसरा नंबर 221 वटे एक रखवा 3 दशमलव 40 हेक्टेयर रखवा 900  900 इस प्रकार के तीन प्लाट जोकी आवासी पट्टो पर दर्ज है पर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


श्री पांडे ने बताया कि अतिक्रमण कर्ता श्री जितेंद्र सिंह ,श्री संदीप सिंह एवं श्री आशीष सिंह द्वारा अपनी पत्नीयो के संयुक्त नाम पर आवासीय पट्टा जारी करा कर ढाबा का निर्माण किया गया ।
उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार के न्यायालय ने आदेश पारित कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया ।श्री पांडे ने बताया कि उक्त भूमि की कीमत ₹27 लाख से अधिक की है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive