Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, उनके स्टाफ, आईजी के 2बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारी सहित 224 कोरोना संक्रमित ★ मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी 3 दिन पहले पॉजिटिव आ चुकी हैं। @चैतन्य सोनी

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, उनके स्टाफ, आईजी के 2बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारी सहित 224 कोरोना संक्रमित
★ मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी 3 दिन पहले पॉजिटिव आ चुकी हैं। 

@चैतन्य सोनी

सागर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 3 दिन पहले उनकी पत्नी भी पॉजिटिव आई थीं। सोमवार को मंत्री सिंह के स्टाफ के करीब 7 अन्य लोग, आईजी के 2 बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारियों सहित 224 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 12 लोगों को BMC से रेफर किया गया है तो 2 मरीजों की कोरोना से मौत बताई गई है। बता दें कि बीएमसी कोविड अस्पताल में करीब 7 मरीजों की मौत की सूचना है। 

कोरोना से बचाव को लेकर, मास्क व फिजिकल डिस्टेंस को लेकर हमेशा सतर्क रहने वाले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह आखिरकार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बीएमसी में आरटीपीसीआर जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उनके स्टाफ व अन्य परिजनों के सूची में 8 नाम शामिल हैं। मन्त्री श्री सिंह ने आज के कमिश्नर मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्चुल समीक्षा बेठक में शामिल भी हुए। 

इधर आईजी बंगले से आईजी के 2 बेटों व कमिश्नर कार्यालय के तीन कर्मचारियों के नाम भी संक्रमितों में शामिल हैं। 

कोरोना अपडेट
- आज कोरोना पॉजिटिव-224
- अब तक पॉजिटिव- 10597
- आज मौत- 2 
- अब तक स्वस्थ- 8338
- एक्टिव केस- 2088

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive