Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एंटीजन टेस्ट किट आम लोगो उपलब्ध हो , इससे कोविड 19 का जल्द पता चल सकेगा और इलाज भी जल्दी होगा:पूर्व विधायक पारुल साहू

एंटीजन टेस्ट किट आम लोगो उपलब्ध हो , इससे कोविड 19 का जल्द पता चल सकेगा और इलाज भी जल्दी होगा:पूर्व विधायक पारुल साहू


साग़र। कांग्रेस की पूर्व विधायक पारुल साहू ने केंद्र और राज्य सरकार को सुझाव दिया है कि कोरोना जांच रिपोर्ट आने में इस समय देरी हो रही है। इसके चलते लोगो को पता नही चलता है । लोग मिलते जुलते भी रहते है। इस कारण संक्रमण भी बढ़ रहा है। इसका एक उपाय एंटीजन टेस्ट  है। यदि यह एंटिजेन टेस्ट किट को आम रूप से उप्लब्ध करवाया जाये । जनता इस किट से निमयित टेस्टिंग खुद कर सकती हैं और प्रायमरी स्टेज पर कोरोना रिपोर्ट का पता चलने पर सतर्क रहंगे और मरीज की हालत बिगड़ने के पहले ही इनके इलाज की व्यवस्था हो सकेगी। 
पूर्व विधायक पारुल साहू ने कहा कि 
जिस तरह से  ब्लड शुगर या प्रेग्नेंसी टेस्ट 
किट आती है। उसी तरह से एंटीजन टेस्ट किट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध होना चाहिए। जिससे नियमित  टेस्ट से बीमारी का जल्द पता चलेगा और उपचार भी जल्द शुरू किया जा सकता है ।
सोशल मीडिया पर जारी पारुल के इस सुझाव को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive