Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना कर्फ्यू : शहर में पसरा रहा सन्नाटा ,बेवजह घूमने वालों पर पुलिस पुलिस की सख्ती,150 पहुचे खुली जेल,रोको टोको अभियान में 823 लोगों पर कार्यवाही , 32 हजार रूपये वसूले


कोरोना कर्फ्यू : शहर में पसरा रहा सन्नाटा ,बेवजह घूमने वालों पर पुलिस पुलिस की सख्ती,150 पहुचे खुली जेल,रोको टोको अभियान में  823 लोगों पर कार्यवाही , 32 हजार  रूपये वसूले

सागर । कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की ।कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश के तत्काल पश्चात पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों  एवं रास्तो पर बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए खुली जेल  भेजा गया । अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया, नगर दंडाधिकारी श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री विक्रम सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ लगातार शहर का भ्रमण करते रहे और बाहर घूम रहे बेवजह व्यक्तियों को घर जाने की समझाइश दी ।


कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 150 से अधिक लोगों को भेजा गया खुली जेल

केंद्रीय जेल परिसर प्रशिक्षण केंद्र में खुली जेल प्रारंभ की गई है । जिसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने एवं अनावश्यक शहर में घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर खुली जेल भेजा जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को सागर शहर एवं उप नगरीय मकरोनिया में सख्ती पूर्वक कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक  लोगों पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए खुली जेल भेजा गया। 

रोको टोको अभियान अंतर्गत 823 लोगों पर कार्यवाही कर 32080 रूपये के काटे चालाना


 रोको टोको अभियान अंतर्गत गत दिवस 823 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 32080 रूपये वसूल किए गए। कोविड संक्रमण को रोकने में मास्क एक कारगर उपाय है। रोको टोको अभियान के तहत मास्क न लगाने वालों को रोक कर उन्हें मास्क लगाने के प्रति सचेत किया जाताऔर चालानी कार्यवाही की जाती है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 265 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 26500 रूपये के चालाना काटे गए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 558 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 5580 रूपये के चालाना काटे गए।         

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
       

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com