SAGAR : पर्ची जनरेट के फर्जीवाड़े की जाँच करेगी त्रिसदस्यीय समिति ,एक पखवाड़े पूर्व आया था मामला सामने दीनदयालअंत्योदय रसोई योजना का
सागर 31 मार्च. गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक एवं सस्ता तथा स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फरवरी माह के अंत में शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में पर्ची जनरेट करने का फर्जीवाड़ा सामने आया था. जिसके एक पखवाड़े बाद निगम द्वारा मामले की जाँच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित की गई.
पढ़े:
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना : फर्जी हितग्राहियों के नाम पर हो रही है पर्ची जनरेट
★ मृतको के नाम पर पर्ची जनरेट , पीड़ित बेटा का कहना पिताजी के निधन हुए 21 साल हो गए ,क्या ऊपर से खाना खाने आ रहे -
मालूम हो कि मार्च माह के द्वितीय पखवाड़े में स्वंयसेवी संस्था द्वारा हितग्राहियों की मोबाईल नंबरों का अनाधिकृत उपयोग सामने आने पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था. जिसमें एक हितग्राही को लगातार मैसेज मोबाईल पर मिलते थे कि आपके द्वारा भोजन प्राप्ति हेतु 10 रूपए का भुगतान प्राप्त हुआ है धन्यवाद पुन: पधारे सागर रसोई? यहाँ तक कि दो दशक पूर्व दिवंगत व्यक्ति के नाम से भी पर्ची जनरेट हो रही थी. समाचार प्रकाशन के एक सप्ताह बाद निगम द्वारा संबंधित एनजीओ को नोटिस जारी किया गया. जिसका जबाव एनजीओ द्वारा तीन दिन के वजह सात दिन में दिया गया. तब कहीं जाकर निगम प्रशासन द्वारा तीन सदस्यीय समिति जाँच हेतु गठित की है. जिसमें उपायुक्त, वित्त अधिकारी और एलयूएलएम के प्रभारी शामिल है.
.----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें