Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थिति

SAGAR: होली धुलेंडी के त्योहार पर  चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद तनाव की स्थिति

सागर। साग़र में आज रंगों के त्योहार होली धुलेंडी के दिन होलिका 
दहन के दौरान उपजे विवाद के चलते बाल्मीकि समाज के एक युवक की कुछ लोगो ने  चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के दौरान पथराव भी हुआ । मौके पर asp विक्रम सिंह और मोतीनगर और कोतवाली आदि थानों का पुलिसबल पहुचा और स्थिति को सम्भाला।  इस वारदात के चलते उपजे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर रात में भी पुलिसबल लगाया गया है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। 

मोतीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में दीपक बाल्मीकि ,उम्र 22 साल की मामूली विवाद के चलते पांच छह लड़को ने चाकू मार दिए। उसकी जिला हॉस्पिटल में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोग इकठ्ठा हो गए। यहां हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना की खबर लगते ही asp विक्रम सिंह और पुलिस बल पहुचा। भीड़ को हटाना हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस तीन आरोपियो  को हिरासत में लिए है। पुलिस पूरी घटना की जांच में लगी है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive