Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, स्विमिंग पूल,सिनेमाघर,जिम आदि बन्द, आयोजनों में सदस्यों की संख्या होगी सीमित,कलेक्टर ने जारी किए नए निर्देश



SAGAR: बढ़ता कोरोना संक्रमण, स्विमिंग पूल,सिनेमाघर,जिम आदि बन्द, आयोजनों में सदस्यों की संख्या होगी सीमित,कलेक्टर ने जारी किए नए निर्देश




साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़ .कॉम ) । साग़र जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर दीपक सिंह ने धारा 144 के तहत नई गाईड लाईनों के अनुरूप नए दिशा निर्देश जारी किए है। इसके मूताबिक अब आयोजनों को लेकर अनुमति लेना जरूरी होगा। वही इनमे शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या सीमित रहेगी।  शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति के सम्मिलित होने पर प्रतिबंध रहेगा। उठावना, मृत्यु-भोज आदि कार्यक्रमों में भी 50 से अधिक लोग सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। इन जिलों में स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, जिम आदि बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा। टेक अवे भोजन की व्यवस्था जारी रहेगी। बंद हाल के कार्यक्रम में 50 प्रतिशत हाल की क्षमता (अधिकतम 100 व्यक्ति) सम्मिलित हो संकेंगे। इनका उल्लंघन करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई होगी।












---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive