SAGAR : कोरोना विस्फोट 61 निकले संक्रमित, एक की मौत प्रशासन ने हॉटस्पॉट गोपाल गंज में बनाये कन्टेनमेंट क्षेत्र, ★ स्वीमिंग पूल,सिनेमाघर, जिम आदि बन्द होंगे, आयोजनों में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या होगी सीमित ★ कोरोना संक्रमितो का विस्फोट प्रशासन सतर्क ,जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाकर बना रहे हैं कंटेनमेंट जोन

SAGAR :  कोरोना विस्फोट 61 निकले संक्रमित, एक की मौत प्रशासन ने हॉटस्पॉट गोपाल गंज में बनाये कन्टेनमेंट क्षेत्र,

★ स्वीमिंग पूल,सिनेमाघर, जिम आदि बन्द होंगे, आयोजनों में शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या होगी सीमित

★ कोरोना संक्रमितो का विस्फोट प्रशासन सतर्क ,जिम्मेदार अधिकारी  मौके पर जाकर बना रहे हैं कंटेनमेंट जोन

★ कोरोना के आंकड़े छुपा रहा स्वास्थ्य विभाग, करीब 13 केस कल रोक लिए थे

★ मंगलवार को 49 केस थे, डिक्लेयर मात्र 36 केस किये थे घोषित। बुधवार को 48 केस निकले। 61 की सूची आ गई सामने

★  जिले में करीब 11 महीने में 5978 पॉजिटिव केस, 153 की मौत

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )। एक तरफ कोरोना मामले में प्रशासन और पुलिस आमजन को संक्रमण का भय दिखाकर डंडे का जोर दिखा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना के आंकड़े दबाने लगा है। बीते रोज करीब 49 केस निकले थे, लेकिन 36 केस घोषित किये गए। इधर बुधवार को मात्र 36 केस निकले जबकि 61 की सूची जारी हो गई। बहरहाल जिले में बीते 11 महीनों में 5978 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज हो चुके हैं। तो 153 संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बताया जा रहा है। जबकि मौत के मामले भी दबाये जाने की स्वास्थ्य हलकों से सूचना मिल रही है। 
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के 61 कोरोना संक्रमितों की सूची जारी की गई। इसको लेकर विवाद सामने आया है। कारण बुधवार को महज 48 केस निकले थे। इसको लेकर देर शाम तक विभाग में गहमा-गहमी बनी रही। इसी बीच जनसंपर्क विभाग सागर ने 63 का आंकड़ा बता दिया। 
इधर बीएमसी स्तर से 48 कोरोना पॉजिटिव व एक मौत की जानकारी दी गई है। 

कोरोना अपडेट:

कुल नए पॉजिटव-61
अब तक पॉजिटिव- 5978
कुल मौत- 154
स्वस्थ हुए- 5539


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


गोपालगंज पहुचा प्रशासन

बुधवार को कोरोना से 63 संक्रमित व्यक्ति मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जा कर कंटेनमेंट जोन बना रहे है ,वही कॉन्टैक्ट हिस्ट्री टेकिंग का कार्य आरंभ कराया गया हैं ।बुधवार की देर  शाम नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ,सिटी मजिस्ट्रेट  सीएल वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रम सिंह उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे गोपालगंज अति संक्रमण क्षेत्र पहुंचकर कंटेंटमेंट ज़ोन बनाना प्रारंभ कराई जा रहै हैं । वही कांटेक्ट हिस्ट्री का कार्य संबंधित दलों के द्वारा प्रारंभ कराया जा गया।गोपालगंज झंडा चौक पर सीमांकन किया गया। सफाई अभियान प्रारम्भ किया,कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया।

सीएम ने दिए नए निर्देश

उधर भोपाल में मन्त्री परिषद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन जिलो में रोजाना 20 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे है वहा दिशा निर्देशों को जारी किया है। उनमें  ग्वालियर, उज्जैन, सागर, विदिशा, बड़वानी और बुरहानपुर में भी प्रतिदिन 20 से अधिक प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। ऐसे सभी जिले जहाँ कोविड के साप्ताहिक पॉजिटिव केसेस का प्रतिशत औसत 20 से अधिक है, वहाँ विवाह समारोह, शव यात्रा, उठावना और मृत्यु-भोज आदि में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की संख्या को भी सीमित किया जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा होली, शब-ए-बारात, ईस्टर और ईद-उल-फितर आदि त्यौहारों को देखते हुए अतिरिक्त स्थानीय प्रतिबंध लागू करने संबंधी सलाह के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं।

रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध

ऐसे जिलों, जहाँ कोविड के साप्ताहिक पॉजिटिव केसेस का प्रतिदिन औसत 20 से ज्यादा है, में शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति के सम्मिलित होने पर प्रतिबंध रहेगा। उठावना, मृत्यु-भोज आदि कार्यक्रमों में भी 50 से अधिक लोग सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। इन जिलों में स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, जिम आदि बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा। टेक अवे भोजन की व्यवस्था जारी रहेगी। बंद हाल के कार्यक्रम में 50 प्रतिशत हाल की क्षमता (अधिकतम 100 व्यक्ति) सम्मिलित हो सकेंगे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive