Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : खेत मे बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ पकड़ाया, 42 जुआरी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये, 5 मोटरसाईकिल,दो फोर व्हीलर जब्त

SAGAR : खेत मे बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ पकड़ाया, 42 जुआरी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये, 5 मोटरसाईकिल,दो  फोर व्हीलर जब्त


सागर । साग़र शहर के कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ खिलाये जाने की खबरे है। जहां साग़र और आसपास के जिलो से लोग जुआ खेलने आते है। आज केंट थाना पुलिस ने एक खेत मे जुआ पकड़ाया। बड़ी संख्या में लोग भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी करके इनको पकड़ा। वही बहेरिया क्षेत्र में  जुआ को लेकर इस क्षेत्र में कई चर्चाएं सरगर्म है। 

केंट थाना पुलिस ने आज  बड़ी कार्यवाही करते हुए  थाना क्षेत्र के पटकुई बहेरिया के जंगल मे जुआ पकड़ा। यहां खेत मे जुआ चल रहा था। केंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जुआ पकड़ा । यहां 40 -42 जुआरी पकड़े गए। आरोपियो के पास से सवा लाख रुपये नगद सहित 5 मोटरसाइकिल 2 फोर‌ व्हीलर सहित 44 मोबाइल भी जब्त किए गए है।  टीआई के मूताबिक कबसे जुआ चल रहा था । इसके सम्बन्ध में पूछताछ चल रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive