Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: पत्थर क्रेशर, ग्रेनाईट सहित फ्लेगस्टोन की 27 खदानों के पट्टा लायसेंस निरस्त किए कलेक्टर ने

SAGAR: पत्थर क्रेशर, ग्रेनाईट सहित फ्लेगस्टोन की 27 खदानों के पट्टा लायसेंस निरस्त किए कलेक्टर ने 

सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिले की पत्थर के्रशर, ग्रेनाईट, फ्लेगस्टोन सहित मिट्टी ईट निर्माण की 27 खदानों के भाटक शुल्क जमा न करने पर उत्खन्न पट्टा लायसेंस निरस्त किए गए है।
उनमें पत्थर के्रशर हेतु सागर तहसील के अंतर्गत ग्राम बन्नाद निवासी श्रीमती सुनीता पति श्री शिवशंकर मिश्रा, ग्राम रतौना निवासी श्री रंजीत सिंह पिता श्री भीकम सिंह एवं श्रीमती सीमा कठल पति श्री आशीष कठल, ग्राम मदनपुरा के श्री सुधीर यादव पिता श्री रामसिंह यादव, ग्राम जसराज के श्री सुनील कुमार साहू पिता श्री नंदलाल साहू, ग्राम तालचिरी के श्री प्रदीप सिंह ठाकुर पिता श्री मनहरण सिंह एवं श्री पूर्णव्रम सिंह पिता श्री पारब्रम्ह सिंह, ग्राम पामाखेड़ी के श्री प्रभात चैबे पिता श्री शिवरतन चैबे, ग्राम खेजरा के श्री सनत चतुर्वेदी पिता श्री अनिरूद्ध चतुर्वेदी, ग्राम बम्हौरी डूंढर के श्री प्रशांत समैया पिता श्री राजेन्द्र समैया, ग्राम बड़तूमा श्री मनिन्दर सिंह राठौर पिता श्री सतीष, श्रीमती रानी गुरू पति श्री संजीव गुरू, ग्राम बेलईघाट के श्री अवधेश कुमार साहू पिता श्री रघुवीर प्रसाद, ग्राम श्यामपुरा के मेसर्स सोम कंस्ट्रक्शन पार्टनर श्रीमती सुषमा ठाकुर तथा मिट्टी ईट निर्माण हेतु मकरोनिया मुहाल के बृजेश श्रीवास्तव पिता हरिकृष्ण श्रीवास्तव, ग्राम कनेरा गौड़ के श्री पवन कुमार शुक्ला पिता श्री रमेश कुमार शुक्ला शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


देवरी तहसील अंतर्गत पत्थर मिट्टी के्रषर हेतु ग्राम कछवा के श्री सुरेन्द्र मोहन शुक्ला पिता श्री विष्णु शुक्ला, ग्राम रमन्ना के श्री विकास पाठक पिता श्री लखनलाल पाठक, ग्राम कछवा की श्रीमती निधी शुक्ला पति श्री सुनेन्द्र मोहन शामिल है। अनुभाग बण्डा के शाहगढ़ तहसील अंतर्गत ग्रेनाईट हेतु ग्राम तारपोह की श्रीमती उषा पाण्डे पिता श्री आरपी पाण्डे एवं श्री शालिकराम पाण्डे पिता श्री बालमुकुन्द पाण्डे, ग्राम दतयात के मेसर्स खण्डेलवाल मेटल वक्र्स प्रो. बसंत ए. खण्डेलवाल तथा फ्लेगस्टोन के लिए ग्राम चकगोरा कठ्या के शेख बसीर पिता श्री शेख हबीब एवं श्री रिजवान शेख पिता शेख मुबीन शामिल है।
तहसील खुरई अंतर्गत पत्थर के्रषर हेतु ग्राम माला सुनेटी के श्री देवेश साहू पिता श्री रामदास साहू, ग्राम बसाहरी श्री प्रबल सिंह राजपूत पिता श्री भगवान सिंह राजपूत तथा मुरम हेतु श्री जण्डेल सिंह राजपूत पिता श्री लाल सिंह राजपूत शामिल है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive