Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साग़र: जियो कम्पनी के टावर के नाम पर ठगी करने वाले, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो गिरफ्तार

साग़र: जियो कम्पनी के टावर के नाम पर ठगी करने वाले, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो गिरफ्तार 


साग़र। थाना मोतीनगर जिला सागर के अप.क्र. 313/19 धारा 420 ताहि में प्रार्थी टीकाराम पिता नन्दराम विश्वकर्मा 61 साल नि. विवेकानंद वार्ड सागर द्वारा आरोपीगणों द्वारा जिओ कंपनी का टावर लगाने के नाम पर विभिन्न खातो में करीब 18.5 लाख रु जमा कराये गए थे। आरोपीगण आवेदक के पास पूर्व में लगाए जाने वाले टावर की कार्यवाही पूर्ण करने वास्ते अन्य खातो में पैसा डालने की कह रहे थे। थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा विभिन्न खातो की जानकारी प्राप्त की व आरोपीगणों के मोबाइल न. की जानकारी प्राप्त कर अवलोकन किया गया ।
जिसमें आरोपियों की जानकारी जिला जहांनाबाद बिहार की होने से श्पलिस अधीक्षक के आदेश व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम जिला जहानाबाद बिहार रवाना हुई, जो जिला जहांनाबाद बिहार से आरोपीगण 1. रोशन पिता संजय वर्मा उम्र-21 साल नि. ग्राम कनौदी थाना जहानाबाद बिहार 2. धीरज पिता अशोक प्रसाद उम्र- 24 साल नि. नया टोला थाना नगर थाना जिला जहानाबाद बिहार से गिरफ्तार करके सागर लाया गय।
आरोपीगणों से मोबाइल 3 नग, विभिन्न बैंकों के कुल 43 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व विभिन्न बैंकों के पासबुक व घटना में प्रयुक्त लैपटाप, प्रिंटर जप्त किया। आरोपीगणों को पूछताछ वास्ते 3 दिवस का पुलिस रिमांड पर लिया जाकर अन्य प्रकरण में गहन पूछताछ की जा रही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive