Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साग़र : शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


साग़र : शहर सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


साग़र। अखिलभारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई  के विशेष निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष सेवादल ठा.रजनीश सिंह एवं प्रदेश प्रभारी सेवादल चंदप्रकाश वाजपेयी की मंशानुरूप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाला ध्वजवंदन कार्यक्रम आज शहर के हद्दय स्थल भीतर बाजार जवाहरगंज में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान दिया गया। राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को मास्क वितरित किये गये। ध्वजवंदन कार्यक्रम म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीचौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत् किसानों का मैं और कांग्रेस समर्थन करते है और केन्द्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की अपील करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू ने की। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी किया। इस कार्यक्रम में सेवादल परिवार से पिछडा वर्ग राजा सेन,कार्यवाहक अध्यक्ष महेश जाटव,राजाराम सरवैया,महिला विंग से हेमकुमारी पटैल,राकेश राय,लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटैल,हरिशचंद सोनवार,कल्लू पटैल,आनंद हैला,प्रीतम यादव,नितिन पचौरी, वसीम खान,गब्बर पठान,चंदभान अहिरवार,मिथुन घारू,आशीष मछंदर,उमाशंकर साहू,निशांत नामदेव,मोहित वाल्मीकि,लाखन आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शहीद हुये किसानों ,जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री शिवरानी कोरी के पति बालमुकुंद कोरी और सेवादल उपाध्यक्ष मुकुल शर्मा के पिताजी पं.मोतीलाल शर्मा के निधन पर श्रदांजलि अर्पित की गयी।
 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive