Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, राजस्व मंत्री ने किया फसलों का मुआयना, सर्वे कर नुकसान की भरपाई के दिये निर्देश

ओलावृष्टि से फसलें  बर्बाद, राजस्व मंत्री ने किया फसलों का मुआयना, सर्वे कर नुकसान की भरपाई के दिये निर्देश


राजस्व मंत्री श्री गोविन्द राजपूत ने ग्रामों का भ्रमण कर

सागर । प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने शनिवार को राहतगढ़ तहसील के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआयना किया। उन्होंने मुगरयाऊ, जमुनिया हाट, मसुरयाई, बेरखेरी और बिचपुरी आदि ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से हुई गेहूं और चने को हुई नुकसानी को देखा। उन्होंने इन ग्रामों में किसानों के साथ चर्चा की और किसानों का आष्वस्त किया कि प्रदेष में जहां-जहां पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहां नुकसान का सर्वें कर क्षतिपूति दिलाई जायेगी। उन्होंने किसानों से कहा कि किसान चिंता न करें। सरकार किसानों के साथ है। इस संबंध में राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देषित किया जा चुका है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने ग्रामों के भ्रमण के दौरान एसडीएम राहतगढ़ श्री रमेष पाण्डे और तहसीलदार को निर्देष दिये कि तत्काल फसलों का सर्वें शुरू करें।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत के ग्रामों के भ्रमण के दौरान किसानों द्वारा एक पटवारी पूनम पाठक की शिकायत की जिस पर राजस्व मंत्री ने एसडीएम राहतगढ को निर्देष दिये कि पटवारी को उक्त हल्के से हटा दिया जाये। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive