Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधि अध्ययन क्षेत्र में आगे बढ़ती सागर की बेटियां ★ प्रतिष्ठित लॉ रिव्यू में सागर के लेखन को स्थान मिला

विधि अध्ययन क्षेत्र में आगे बढ़ती सागर की बेटियां
★ प्रतिष्ठित लॉ रिव्यू में सागर के लेखन को स्थान मिला

विधि अध्ययन के क्षेत्र में सफलता की ओर सधे हुए कदम : आयुषी सेलट



सागर । कु.आयुषी सेलट, सागर के सुनील भाई और श्रीमती विनीता सेलट की,डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविध्यालय  से  बी.ए.,एलएल.बी.(ऑनर्स)  में अध्ययनरत 22 वर्षीय होनहार बिटिया हैं ।
आयुषी विधि शास्त्र का अध्ययन संजीदगी से कर रही हैं । सधे हुए कदमों से व्यावसायिक  सफलता की ओर बढ़ रही हैं ।हाल ही में चि.आयुषी के विधि विषयक ब्लॉग को  प्रतिष्ठित  लॉ  रिव्यु मेंं   प्रकाशित किया गया है  । ये लॉ  रिव्यु माननीय जस्टिस दीपक मिश्रा के तत्वावधान में प्रकाशित हो रहा है ।विधि क्षेत्र की नामचीन हस्तियों द्वारा संपादित और माननीय जस्टिस दीपक मिश्रा  के आमुख लेख से सज्जित प्रकाशन Thoughts  of Authors में आयुषी का आलेख "Impact of pandemic on unorganised sector:short term remedies and long term approach" को गरिमामय स्थान मिला है ।
Legal Service India नामक लब्ध प्रतिष्ठ संस्था से आयुषी को विधि क्षेत्र में उल्लेखनीय शोध आलेख "How gender and generations see sexual harassment differently ?" को Legal writers Award दिया गया है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

आयुषी सेलट विधि अध्ययन क्षेत्र के अलग-अलग विषयों में विभिन्न कोर्स, सेमिनार सफलता पूर्वक अग्रणी स्थिति में पूरे कर रही हैं । आयुषी कम से कम उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में विधि व्यवसाय अभ्यास करने की योजना पर काम कर रही हैं।
देश के प्रतिष्ठित लॉ रिव्यु में सागर की उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करा के, सागर का  गौरव बढ़ा रहीं आयुषी सेलट को  डॉ. चंचला दवे, श्रीमती वीणा पंड्या,अजय कुमार मेहता, श्रीमती रत्न प्रिया त्रिवेदी, डॉ. विनोद सेलट,आशीष मेहता,कु. श्रुति त्रिवेदी,राजा शुक्ल,अनिल सेलट, पंडित शक्ति मिश्रा आदि ने बधाईयाँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनायें व्यक्त की हैं   ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive