Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्य क्षेत्रीय गुजराती खेड़ावाल समाज की कार्यकारिणी का गठन , अनिल धगट, दमोह,अध्यक्ष ,अविनाश दवे, जबलपुर,सचिव

मध्य क्षेत्रीय गुजराती खेड़ावाल समाज की कार्यकारिणी का गठन , अनिल धगट, दमोह,अध्यक्ष ,अविनाश दवे, जबलपुर,सचिव

जबलपुर ।  17 वीं शताब्दि में गुजरात से हीरों के कारोबारी मध्यप्रदेश के पन्ना गुजराती ब्राह्मण परिवार आये ।  इन परिवारों की पहचान गुजराती बाज खेड़ावाल समाज के नाम से हुई । कालान्तर में ये परिवार, प्रदेश, देश और विदेशों में विस्तारित हो गए ।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बसे इन दो हजार परिवारों के लिए लगभग 30 साल पहले गठित सामाजिक संगठन मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज, मुख्यालय जबलपुर संचालित है । 
विगत 7 मार्च को संगठन की नवीन कार्यकारिणी के जबलपुर में आयोजित चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए ।

सर्व सहमति से गठित नवीन कार्य कारिणी में एडवोकेट अनिल कुमार धगट दमोह, अध्यक्ष, अविनाश दवे जबलपुर,सचिव चुने गए हैं ।मध्य क्षेत्रीय गुजराती बाज खेड़ावाल समाज के चुनाव संपन्न हुए, चुनाव अधिकारी श्री चंद्रशेखर दवे ने कार्यकारिणी वर्ष 2021 2023 के लिए नई कार्यकारिणी का चयन कराया ।  उपाध्यक्ष श्री गोपाल मेहता जबलपुर, श्री राजेंद्र दवे बिलासपुर,  सहसचिव श्री अनिमेष पंड्या भोपाल, डॉ. नवनीत धगट,सागर, श्रीमति सोनल भट्ट,जबलपुर, कोषपाल श्री आदित्य त्रिवेदी, जबलपुर का निर्विरोध चयन हुआ। कार्यकरिणी सदस्य श्री अनूप पंड्या भोपाल, श्री प्रवीण पंड्या दमोह, श्री अनुराग ठाकर भिलाई,श्री विनीत दवे हटा, श्री छगन भाई दवे छिंदवाड़ा, श्रीमति मोनिका जोशी वाराणसी, श्री अविनाश शुक्ल रायपुर , श्री वीरेश त्रिवेदी नागपुर  जबलपुर से सुधीर पंड्या, दिनेश पंड्या, रमण मेहता, राजेश मेहता,  जबलपुर मंडल ने दो कार्यकरिणी सदस्य के नाम दिए रवि ध्यानी, अनिल दवे,  में सहयोजन श्री अनीश दवे बैंगलोर, एवं श्रीमति नीलम ज्ञानेश जोशी पूना, कोऑप्ट श्री विपिन धगट एवं श्री प्रेम शंकर सेलट । 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कार्यकरिणी में सभी स्थानीय संगठन के अध्यक्ष पदेन सदस्य हैं भोपाल श्री अरुण डनायक, सागर श्री संदीप मेहता, हटा श्री कंदर्प त्रिवेदी, दमोह श्रीमति पूनम मेहता, सतना श्री राजेश मेहता, जबलपुर श्री दीपक भट्ट, होशंगाबाद श्री राजकुमार तिवारी, रायपुर श्री अखिल धगट, भिलाई श्री वैभव जोशी, बिलासपुर अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री योगेश भट्ट, वाराणसी श्री पुरषोत्तम पंड्या।समाज की आम सभा में पूर्व मध्य क्षेत्रीय समाज कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री प्रकाश दवे सहित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive