Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मानव नहीं महामानव थे साहित्याचार्य डॉ पन्नालाल जैन : शास्त्री

मानव नहीं महामानव थे साहित्याचार्य डॉ पन्नालाल जैन : शास्त्री


★ डॉ पंडित पन्नालाल जैन साहित्याचार्य की जन्म जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन 


सागर । डॉ पंडित पन्नालाल जैन साहित्याचार्य की 110 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कटरा नमक मंडी स्थित कीर्ति स्तंभ के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने पंडित जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए. 
जैन भ्रात संघ सागर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पं.राजकुमार शास्त्री ने कहा कि मैंने पंडित जी के साथ जिया और परखा तथा उनका मुझ पर वरदहस्त रहा है. पंडित जी मानव नहीं महामानव थे. साधारण परिवार में आसाधारण व्यक्ति का होना महान होता है. वे दिव्य पुरूष थे. राष्ट्रपति से पुरूस्कृत पंडित जी तो मेरे अनुसार राष्ट्रपति बनने योग्य थे. इस अवसर पर ब्र. डी राकेश भैया ने पंडित जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विवि के सेवानिवृत प्रो. डॉ सुरेश आचार्य ने भारत का सांस्कृतिक वैभव पर व्याख्यान दिया.  सेवानिवृत न्यायाधीश डॉ सुभाष जैन ने नागरिको के मूल कर्तव्य पर प्रकाश डाला. 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

 कार्यक्रम को दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष महेश बिलहरा, जैन भ्रात संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत मलैया, गोला पूर्व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक पिडरूआ ने किया. मंचासीन अतिथियों का परिचय डॉ राजेश जैन ने दिया. मंचासीन अतिथियों का स्वागत महेश जैन, अशोक जैन, राकेश जैन ने किया. कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवनलाल जैन, डॉ अरूण सराफ, डॉ प्रमोद गोदरे, डॉ सुबोध जैन, डॉ महेंद्र जैन, डॉ जेएल जैन, राजीव जैन मानक चौक, कपिल मलैया, डॉ सुखदेव वाजपेई पूर्व पार्षद नरेश यादव,  दिलीप राधेलिया, गुलजारी जैन, पदमचंद जैन, पंडित उदयचंद शास्त्री, अशोक शाह, अशोक फुसकेले, संतोष बैटरी, डॉ अमर जैन अजीत सराफ, प्रभात जैन, सुरेंद्र खुरदेलिया, अनिल नैनधरा, हेमचंद्र जैन, बसंत जैन, दिलीप जैन, डॉ आनंद जैन आदि उपस्थित रहे. जयंती के उपलक्ष्य में सायंकाल गौरबाई दिगंबर जैन मंदिर में ब्र. विनोद भैया आधारताल जबलपुर की भजन संध्या हुई.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive