सड़क हादसों की वजह जानने आई आर ए डी एप्प की सहायता से तैयार होगा डेटाबेस

सड़क हादसों की वजह जानने आई आर ए डी एप्प की सहायता से तैयार होगा डेटाबेस

साग़र। विगत दो दिनों में  पुलिस कंट्रोल रूम सागर मैं पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह के निर्देशन में  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना  विक्रम सिंह परिहार  तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  विक्रम सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में एक्सीडेंट , हादसा होने की वजह जानने और उन में कमी लाने हेतु इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस प्रोजेक्ट के आई आर ए डी ऐप की ट्रेनिंग सभी थाना प्रभारी, उनके रीडर एवं थानों के सभी विवेचको तथा यातायात के अधिकारियों ,कर्मचारियों को एनआईसी अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
 इस ऐप मैं जिले में कहीं भी कोई सड़क दुर्घटना होने पर उसकी संपूर्ण जानकारी जैसे  स्थान का नाम घटना होने की संभावित वजह आदि तुरंत फीड की जावेगी जिससे भविष्य में किन स्थानों पर एवं किन कारणों से उक्त दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं की वजह जानने में मदद मिलेगी जिससे घटना दुर्घटनाओं को कम करने हेतु उपाय किए जा सकेंगे ।
मौके पर ही जांच अधिकारी मोबाइल से फोटो और वीडियो अपलोड कर सकेंगे सड़क पर चल रहे वाहनों की जानकारी  एप पर उपलब्ध रहती है एक्सीडेंट होने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांचकर्ता को संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन व चालक का लाइसेंस नंबर ऐप पर डालना होगा जिससे वाहन से जुड़ी तमाम जानकारी मिल जाएगी इसी ऐप में एक फॉर्मेट के जरिए पुलिस को हादसे से जुड़ी जानकारी भरनी होगी जिसमें हादसे की वजह मृतक व घायलों का नाम व पता और घटनास्थल को लेकर तमाम विवरण देना होगा ऐप में जानकारी देते समय एक लिंक के जरिए नजदीकी अस्पताल के डॉक्टर अधिकारी एंबुलेंस आरटीओ व पुलिस अफसरों के पास हादसे की जानकारी तत्काल पहुंच जाएगी जांच अधिकारी अपने मोबाइल से ही फोटो व 10 10 सेकंड के वीडियो बनाकर उसे ऐप में अपलोड करेंगे इस ऐप के जरिए एक क्लिक पर कहीं भी हादसे का डाटा देखा जा सकेगा

सड़क हादसे की समीक्षा के लिए मोबाइल ऐप पर कई विकल्प दिए गए हैं जिसमें यह देखा जाएगा कि यह हादसा ओवरटेकिंग की वजह से हुआ या फिर चालक नशे में था इतना ही नहीं वाहन की गति अधिक थी या फिर धुंध या रोशनी कम होने की वजह से हादसा हुआ इसके अलावा अन्य कई विकल्प इसमें शामिल किए गए हैं इन सभी विकल्पों की समीक्षा की जाएगी इसमें हादसों की वजह जानकर उस में कमी लाने हेतु सभी संभावित उपाय किये जायेंगे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें