Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोपाल, जबलपुर, सागर उज्जैन में भी महिला ड्राइविंग केंद्र खोले जाएंगे-परिवहन मंत्री

भोपाल, जबलपुर, सागर उज्जैन में भी महिला ड्राइविंग केंद्र खोले जाएंगे-परिवहन मंत्री

★ राजस्व एवं परिवहन  मंत्री ने गेहलपुर की राजरानी को कराया गृह प्रवेश, गेहलपुर और कंदेला में नल जल योजना का किया भूमिपूजन 


सागर ।  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गेहूंरास के गेहलपुर गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना तहत महिला हितग्राही राजरानी के आवास का फीता काटकर उन्हें गृह प्रवेश कराया,   गेहूंरास गांव की सरपंच हेमलताध् हेमंत सिंह ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वागत किया वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अब हर गरीब व्यक्ति का अपना खुद का मकान  होगा इसके साथ ही सरकार ने  स्वामित्व योजना लागू की गई है इसके अंतर्गत अब हर व्यक्ति का अपने घर जमीन पर स्वम का अधिकार होगा। जिससे वह बैंक से होम लोन भी ले सकेगे,।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इसके साथ ही साथ ही उन्होंने गेहलपुर  गांव में 29 लाख रूपये की लागत की नल जल योजना का भूमि पूजन किया साथ ही ₹10 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आवास योजना के तहत हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र सौंपे साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत महिला हितग्राहियों को चेक भी वितरित किये  इसके साथ ही प्राथमिक और माध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन अंतर्गत सूखा खाद्यान्य, दाल और खाद्य तेल का भी वितरण किया,  इसके बाद कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत हड़ा के  कंदेला गांव में 35 लाख रुपए की नल जल योजना का भूमि पूजन किया!
 परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी  कि परिवहन विभाग में नए नवाचार कर रहे हैं अभी मध्यप्रदेश में बसों के परिचालन में अंतराल बहुत कम है अब अंतराल को बढ़ाया जा रहा है, साथ ही महिलाओं के लिए अलग से ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र खुलवा रहे हैं अभी पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र इंदौर में खोला गया है अब  भोपाल,जबलपुर,उज्जैन, सागर में भी महिला ड्राइविंग ट्रेनिंग केंद्र खोले जाएंगे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive