Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पी.टी.एस. में पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


पी.टी.एस. में पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला (पीटीएस) सागर के तत्वाधान में ''सोशल डिफेंस इशयूज फाॅर पुलिस फंक्शनरीज़'' विषय पर दो दिवसीय बैबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सागर जोन के विभिन्न जिलों से पुलिस अधीकारी/पुलिस कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुये।
पी.टी.एस. में पदस्थ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी  अभिषेक बुंदेला ने बताया कि  उद्घाटन सत्र में डाॅ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय  के ''समाज शास्त्र एवं सामाजिक न्याय विभाग'' के वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ. दिवाकर सिंह राजपूत द्वारा अपराधों के सामाजिक पहलु पर प्रकाश डाला गया जिसमें उन्होने अपराध होने के सामाजिक कारणों को बताया तथा हमारे सामाजिक ताने बाने के उन बिन्दुओं को रेखांकित किया जिनके बारे में अगर पुलिस पहले से ही सजग रहे तो काफी हद तक पुलिस अपराध होने के पहले ही अपराधों पर अंकुश लगा सकती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 द्वितीय सत्र में पीटीएस सागर में पदस्थ श्री अभिषेक बुंदेला सहा. जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा पुलिस के समक्ष उत्पन्न होने वाली सामाजिक चुनौतियों का न्यायालयीन प्रक्रिया पर क्या प्रभाव पड़ता है ? इस संबंध में विस्तार से बताया तथा श्री शैलेन्द्र मार्टिन (डी.एस.पी) आंतरिक प्रशिक्षण द्वारा अपने अनुभव के आधार पर प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान बताया गया।  द्वितीय दिवस को प्रथम सत्र में डाॅ. राजीव जैन (मनोवैज्ञानिक) द्वारा अपराधियों की मानसिक अवस्था पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत समापन सत्र में श्री शैलेन्द्र मार्टिन (डी.एस.पी.) व्याख्याताओं का अभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में टैक्नीकल टीम के प्रभारी निरीक्षक अफरोज खान, दिनेष साहू (उप निरीक्षक), अमित गौतम (उप निरीक्षक),  द्रोपदी साहू (ए.एस.आई.) तथा अश्वनी व्यास, फैजल, पवन का विशेष सहयोग रहा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive