कृति तेल के नाम को कॉपी कर मिलता जुलता और नकली तेल बेचने वाली कंपनी पर कार्यवाही
भोपाल। कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्तवाओ अंकुर तिवारी और विश्वजीत अहिरवार और आईपीआर एडवाइज़र विजय सोनी, नम्रता जैन, प्रतीक केशरी द्वारा नक़ल कर रही तेल की कंपनी पर शनिवार को बड़ी कार्यवाही की गई । कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की भोपाल की एक कंपनी के द्वारा नव कीर्ति के नाम से तेल बेचा जा रहा है जो की हूबहू कृति के तरह लिखा जाता है ।कंपनी कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट (कृति) स्टाइल का गलत उपयोग कर नव कीर्ति के नाम से तेल मार्केट में बेचा जा रहा है। इसके बाद कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्तवाओ अंकुर तिवारी और विश्वजीत अहिरवार के द्वारा दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किआ गया । दिल्ली कोर्ट के द्वारा इस कार्यवाही के लिए 2 लोकल कमिश्नर नियुक्त किये गए ताकि कर्व्यवाही को पूर्ण रूप से पूरा किआ जा सके, नियुक्त लोकल कमिश्नरो पाक्षिल चौधरी, पूजा कोहली ने लोकल पुलिस के सहयोग से डुप्लीकेट मॉल बेच रही कंपनी की दुकान और गोदाम परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर तेल के डिब्बे जब्त किये । लोकल कमिश्नरो की कार्यवाही में पाया गया की वहा पर कृति नुट्रिएंट्स लिमिटेड का रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट (कृति) का गलत उपयोग कर नव कीर्ति के नाम से तेल बेचा जा रहा है जिसमे लोकल कमिश्नरो के द्वारा सर्च एंड सीज़ कर मॉल सील किया गया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें