Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निलंबित तहसीलदार की बहाली, परन्तु दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी, साग़र कमिश्नर ने

निलंबित तहसीलदार की बहाली, परन्तु दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी, साग़र कमिश्नर ने

सागर । सागर संभाग के कमिष्नर  मुकेष शुक्ला ने छतरपुर जिले के तत्कालीन बक्सवाहा एवं घुवारा तहसीलदार श्री त्रिलोक सिंह पुषाम को निलंबन से बहाल करते हुए उनकी आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की शास्ति अधिरोपित की है। तहसीलदार श्री पुषाम को 28 नवंबर 2020 को निलंबित किया गया था।  

कमिष्नर श्री शुक्ला ने श्री त्रिलोक सिंह पुषाम की अंकित पुत्र गणेष प्रसाद यादव निवासी बक्सवाहा की पानी की टंकी में डूबने से मृत्यु पर देय आर्थिक सहायता राषि 4 लाख रूपये का भुगतान असफल होने पर, पुर्नभुगतान के लिए कोई प्रयास न करने पर एवं प्राकृतिक प्रकोप, खरीफ फसल सूखा एवं अतिवृष्टि के 91,88,150 रूपये के देयक के असफल भुगतान में कोई रूचि न लेने पर आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी है।   

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
                      
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive