Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के नए पदाधिकारियों ने पद सँभाला

श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के नए पदाधिकारियों ने पद सँभाला


साग़र। श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज सागर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण कर लिया । इस मौके पर समाज के वरिष्ठ लोगो ने नए पदाधिकारियों को समाज हित मे एक जुट होकर कार्यकरने का आशीर्वाद दिया। 
श्री देव राधारमण मंदिर, सिलाकारी फर्श पर आयोजित समारोह में अध्यक्ष कमलेश सोनी, कोषाध्यक्ष सन्तोष सोनी और मन्त्री अशोक सोनी बरेला पदभार ग्रहण किया। उनको समाज की ओर प्रमाणपत्र दिया गया।  इस मौके पर समाज के प्रमुख श्री भगवानदास मुखिया, श्री विष्णु आर्य और परमानन्द सोनी का शाल श्री फल से भरत सोनी और संजय पंडा ने स्वागत कर सम्मानित किया।   कार्यक्रम में  व्रन्दावन सोनी और सराफा एसोशिएशन ने नवनिर्वाचित मन्त्री महेश सोनी पीपर वालो को सम्मानित किया गया।  इस मौके पर सभी वरिष्ठों ने कहा कि हमे समाज के हितों के लिए सभी तरह के मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ना होगा।  समाज के पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी गम्भीरता से निभानी होगी। ताकि एक आदर्श व्यवस्था बनी रहे। इसका संचालन अधिवक्ता रविकांत सराफ और राजू सोनी ढाने वालो ने किया। समाज के प्रमुख लोगो का व्रन्दावन सोनी ,पीपर वालो ने स्वागत किया। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इस अवसर पर  तुलसीराम सोनी टंच, सुख जीवन ढाने वाले, परसोत्तम मुखिया, लखन लाल  पंडा, रविकांत सराफ,  श्याम बरेला ,पार्षद विनोद मुंशी हुकुम बरेला , लक्ष्मी कांत सोनी ,रामेश्वर मनोरा, रामेश्वर मिस्त्री ,अशोक मुखिया, महेश सोनी देवानंद जी सोनी  ,बिंद्रावन सोनी ,कुलदीप  लंबरदार, महेश डाई वाले, कृष्णा सोनी ,मुन्ना महेंद्र ढाने रामस्वरूप सोनी ,अभिषेक सोनी ,मनोज मुखिया ,प्रमोद सोनी जगदीश सोनी, जितेंद्र सोनी संजू मुखिया, मुकेश सोनी, राजेश पीपल, रामजी बरेला हल्ले मामा , पप्पू सोनी, संजय सोनी, जागेश्वर सोनी ,अमित सोनी महेंद्र पंडा ,दीपक सोनी , निशांत सोनी ,सोनू कमल ज्वेलर्स ,सौरव सोनी ,संतोष मीडिया ,रत्नेश गुल्लू सोनी, सोनी सोनी ,अनिल सोनी अम्बा स्टोर्स, सन्तोष वकोली, राकेश सोनी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive