Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव सम्पन्न, सन्तोष बने अध्यक्ष और उमेश सराफ मन्त्री

श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव सम्पन्न, सन्तोष बने अध्यक्ष और उमेश सराफ मन्त्री

साग़र। श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद एवं सचिव पद के चुनाव 16 मार्क्च्  को श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं संपन्न हुए । जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । यह चुनाव वोटिंग के माध्यम से पहली बार आयोजित किया गया । जिसमें जिसमें समाज के लोगो द्वारा 75% वोटिंग की गई । अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार संतोष जड़िया, राजकुमार सोनी केशव सोनी एवं मंत्री पद के लिए उमेश सराफ, कैलाश बड़ोनिया थे पहली बार चुनाव वोटिंग के माध्यम से होने के कारण समाज के प्रत्येक व्यक्ति मैं उत्साह था । बुंदेलखंडीय क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष पद पर  संतोष जड़िया एवं सचिव पद पर उमेश सराफ निर्वाचित हुए । कोषाध्यक्ष पद कृपा सोनी खुरई वाले, उपाध्यक्ष पद पर विनोद सोनी एवं सह मंत्री लवेश सोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए ।निर्वाचन अधिकारी  श्री पवन जड़िया, एड. पूरनलाल बड़ोनिया, श्री रज्जन जड़िया, श्री मनोहर लाल सोनी एवं मुरालीलाल सोनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive