Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चतुर्भुज सिंह बने क्षत्रिय नव चेतना मंच के जिला अध्यक्ष



चतुर्भुज सिंह बने क्षत्रिय नव चेतना मंच के जिला अध्यक्ष


सागर।  क्षत्रिय नव चेतना मंच की बैठक  काँची होटल मैं मंच के सरंक्षक वीनू राणा के अगुवाई में हुई । इस बैठक में  सर्वसम्मति से चतुर्भुज सिंह पिपरिया के नाम पर अध्यक्ष को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई जिस पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी सहमति दी और सरंक्षक ने  चतुर्भुज सिंह पिपरिया को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया । श्री राजपूत के अध्यक्ष बनने पर वीनू राणा , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संभागीय अध्यक्ष  रामबाबू राजपूत, पूर्व अध्यक्ष  नव चेतना मंच के लखन सिंह, ठाकुर गजेंद्र सिंह बन्नाद, रंजीत सिंह सुरखी, प्रमोद ठाकुर, राकेश सिंह सिमरिया, रमेश राजपूत जितेंद्र सिंह राजपूत सहित  सभी क्षत्रिय बंधुओं ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी । चतुर्भुज सिंह न मैं कहा कि समाज के प्रति मैं पिछले दस वर्षों से निरंतरअपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करता आ रहा हूँ और समाज के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करूँगा, और अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाउंगा ।क्षत्रिय नवचेतना मंच  की तरफ से नवनिर्वाचित अध्यक्ष को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive