Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री सराफा एसोसियेशन एवं क्षत्रिय स्वर्णकार संघ के चुनाव के बाद नगर कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया

श्री सराफा एसोसियेशन एवं क्षत्रिय स्वर्णकार संघ के चुनाव के बाद नगर कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया


साग़र। श्री सराफा एसोसियेशन एवं क्षत्रिय स्वर्णकार संघ के चुनाव के बाद पुरानी कार्यकारिणी ने इस्तीफा  दे दिया है। सराफा के नगर अध्यक्ष राजू सोनी बम सचिव महेश सोनी और कोषाध्यक्ष संजय दिवाकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने आज मीडिया के सामने यह जानकारी दी और नई कार्यकारिणी के लिए  बधाई देते हुए  उज्जवल भविष्य की कामना की । राजू सोनी बंम नगर अध्यक्ष  ने बताया कि में अध्यक्ष पद पर रहा  अपने कार्यकाल में सराफा व्यापारियों,कारीगरों,
गलाईवालों सभी का अच्छा सहयोग मिला । वर्तमान में नए चुनाव हो जाने के कारण हम लोग ,अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं । ।इस मौके पर  सुनील बड़ोन्या, गोपाल गणपति ज्वेलर्स, माधव सांचे वाले, विंनोद बड़ोनिया आदि उपस्थित थे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


धारा 411 सराफा कारोबारियों के लिए परेशानी का कारण

उन्होंने बताया कि कई दफा लोग चोरी के जेवरात बेचने आते है। किसी के माथे पर चोर तो लिखा नही होता है । लेकिन पुलिस  धारा 411 के चलते दुकानदारों को भी आरोपी बनाती है । यह गलत है। जबकि हम लोगो के पास लिखापढ़ी होती है। इसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आवाज भी उठाई है। राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने संसद में भी इसे उठाया है। हालांकि इसको लेकर दुकानदार भी सतर्क है। बगैर परिचय के खरीदी नही करते है। 
इन्होंने दिए इस्तीफे

राजू बम, व्रन्दावन सोनी, माधव सोनी सांचे वाले , महेश सोनी पीपल वाले, संजीव दिवाकर, नरेन्द्र सोनी, गोपाल सोनी, विनोद बड़ोन्या, अशोकअग्रवाल, राजेश जैन, जागेश्वर सोनी, संतोष सोनी,
हल्लू सोनी आदि है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive