Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाशिवरात्रि: शाही बारात निकालेगा महाकाल हिन्दू संगठन

महाशिवरात्रि: शाही बारात निकालेगा महाकाल हिन्दू संगठन


साग़र। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर अनेक आयोजन किये जा रहे है। जय महाकाल हिन्दू संगठन द्वारा पिछले चार सालों से निकाली जा रही शाही बारात अपने पांचवे साल में बड़ी धूमधाम और उज्जैन की आकर्षक डमरू वादन के साथ निकलेगी। संगठन के अध्यक्ष  कमल चौरसिया एवं सदस्यों  ने आज मीडिया को  बताया कि बाबा भोलेनाथ की "शाही बारात" 11 मार्च 2021 दिन गुरुवार को चम्पाबाग मंदिर लक्ष्मीपुरा से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग सराफा बाजार, तीनबत्ती, कटरा से होती हुई राधा तिगड्डा से वापस चम्पाबाग मन्दिर पर संपन्न होगी। संगठन के सदस्यों ने बताया कि भोलेनाथ की शाही बारात में इस वर्ष आकर्षण का मुख्य केंद्र, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से आ रहे डमरू वादक होंगे। आयोजन का यह पांचवा साल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
 
संगठन के सदस्यों ने नगर के सभी श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, साथ ही यह भी बताया कि संगठन द्वारा विशेष रूप से बाबा भोलेनाथ की शाही बारात में सभी श्रद्धालुओं के लिए फेसमास्क की व्यवस्था की गई है। जय महाकाल हिन्दू संगठन ने मीडिया के माध्यम से शहर के सभी नगरवासीयों को आमंत्रित किया तथा अपने साथ एक केसरिया झंडा लाने की अपील भी की है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive