Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना संकट के चलते अथग का नाट्य समारोह स्थगित

कोरोना संकट के चलते अथग का नाट्य समारोह स्थगित 

सागर ।  अन्वेषण थिएटर ग्रुप सागर द्वारा 23 से 27 मार्च 2021 तक स्थानीय रवीन्द्र भवन में आयोजित होने वाला नाट्य समारोह कोरोना संकट के पुन: सक्रिय होने के चलते स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साथ ही सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थगित कर दिया गया है |
           उल्लेखनीय है कि अन्वेषण द्वारा 23 से 27 मार्च तक पांच दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन स्थानीय रविंद्र भवन में किया जाना था जिसमें भोपाल इंदौर तथा कटनी सहित सागर के दलों द्वारा प्रस्तुति दी जानी थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित करते हुए परिस्थितियां अनुकूल होने पर इसका आयोजन किया जाएगा | अथग के निर्देशक जगदीश शर्मा ने एक जानकारी में बताया गया कि चूंकि 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अन्वेषण द्वारा कार्यक्रम करने की परंपरा रही है जिसके तहत एक परिचर्चा के आयोजन के साथ ही नाटक कुत्ते का मंचन करने की योजना है | उन्होंने कहा कि नाट्य समारोह स्थगित करने का हमें खेद है लेकिन मानव स्वास्थ्य सर्वोपरि है और अन्वेषण थियेटर ग्रुप इसके प्रति संवेदनशील है | परिस्थितियां अनुकूल होते ही सागर के नाट्य दर्शकों के लिये यह समारोह आयोजित किया जायेगा |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive