Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाया गया निर्भया ऐप ,पुलिस अधीक्षक की पहल पर स्मार्ट सिटी द्वारा

महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाया गया निर्भया ऐप ,पुलिस अधीक्षक की पहल पर स्मार्ट सिटी द्वारा

साग़र। पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में उनकी पहल पर व कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह के निर्देशन में स्मार्ट सिटी सागर द्वारा एक निर्भया ऐप बनाया गया है ।जिसका लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व में उनके सागर प्रवास के दौरान किया गया था । जिसको अपग्रेड करके आज पुनः लॉन्च किया गया है उक्त ऐप को कोई भी महिला या व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है ।डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। दी गई लिंक पर क्लिक करके या गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते हैं एक बार डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन के उपरांत इसमें आप किसी समस्या के समय किस किस को मैसेज भेजना चाहते हैं उनके नंबर ऐड कर सकते हैं ऐप में दिख रहे s.o.s. बटन को जैसे ही आप क्लिक करते हैं उन सभी को आपका लोकेशन एवं परेशानी की जानकारी हो जावेगी जिनका नंबर आपने रजिस्टर कर रखा है ऐसी स्थिति में पुलिस एवं आपके परिजन आपको तुरंत मदद पहुंचा पाएंगे । पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी से अपील की गई है कृपया आप स्वयं एंव अपने बच्चों को भी इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करवाएं एवं आवश्यक नंबर रजिस्टर कर ले जिससे किसी भी इमरजेंसी परिस्थितियों में आप समय रहते सूचना पहुंचा कर सहायता प्राप्त कर सकें नीचे दी गई लिक से भी आप निर्भया सागर एप्प डाउनलोड कर सकते है
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें। 


एप्प डाउनलोड करने एंव रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस s.o.s. बटन पर सिर्फ एक बार क्लिक करते ही सभी को मैसेज पहुंच जाते हैं इस ऐप की सबसे खास विशेषता यह है कि इसमें एक से अधिक कई लोगों के नंबर रजिस्टर कर सकते हैं जिसमें पुलिस आप के परिजन या आप जिस को उचित समझें उनके नंबर रजिस्टर कर सकते हैं s.o.s. बटन पर क्लिक करते ही सभी को एक साथ आपके खतरे में होने की सूचना एवं आपका लोकेशन तत्काल पहुंचेगा जिससे समय रहते रजिस्टर सभी माध्यमों से आपको तुरन्त सहायता मिल सकेगी ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive