Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अपनी बाउंड्रीवाल तोड़ने परिवहन मंत्री ने खुद दिए निर्देश,सड़क चौड़ीकरण का मामला

अपनी बाउंड्रीवाल तोड़ने परिवहन मंत्री ने खुद दिए निर्देश,सड़क चौड़ीकरण का मामला


★ स्मार्ट सीईओ व निगमायुक्त से कहा-सागर की सुंदरता में कोई रोढ़ा नहीं होना चाहिए
 
सागर ।  सागर शहर के सिविल लाईन से तिली तिराहे तक निर्माणाधीन 30 मीटर चैड़ी सड़क का कार्य प्रगति पर है, स्मार्ट सिटी अंतर्गत सड़क चोड़ी करने की सीमा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के लिए आवंटित बंगला नं. एफ-1 की बाउंड्रीवाल आ रही है।
रविवार को मंत्री राजपूत ने स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल राजपूत व नगर निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार को मौके पर बुलाकर नपती अनुसार बाउंड्रीवाल तोड़ने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि शहर हमारा है, सागर को स्वच्छ और सुंदर दिखे यह कत्र्तव्य भी हमारा सबका है। उसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। मंत्री श्री राजपूत ने दोनों अधिकारियों से कहा कि, किसी तरह का संकोच न करें, क्योंकि मंत्री के पहले सागर के जिम्मेदार नागरिक हैं।
इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि हीरा सिंह राजपूत, कमलेश बघेल, राजू वैद्य, संतोष तिवारी, पप्पू फुसकेले आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com