Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नायब तहसीलदार का रीडर ढाई हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस साग़र की कार्यवाही

नायब तहसीलदार का रीडर ढाई हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस साग़र की कार्यवाही


साग़र। लोकायुक्त पुलिस सागर ने केसली तहसील के नायब तहसीलदार के रीडर को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो  गिरफ्तार किया है। जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि केसली के नायब तहसीलदार के रीडर कृष्ण कांत मसराम सहा. ग्रेड-3  को  राजु चोरसिया नि. ग्राम--सहजपुर से  2500/- रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है । तहसील कार्यालय केसली में यह कार्यवाही हुई है। आवेदक से उसके  पिता के नाम की ज़मीन नामांतरण के लंबित प्रकरण के निकाल के एवज में रिश्वत मांगी थी। 

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बी एम द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्यवाई हुई। निरीक्षक द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांग राजू ने तीन माह से आवेदन नामांतरण के लिए  दिया था। रीडर दारा उसे अटकाया जा रहा था। रीडर ने 3500 रुपये मांगे थे। जिसकी  शिकायत लोकायुक्त में की थी।  आज उसे ढाई हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive