Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लाखा बंजारा झील : संभागायुक्त ने काम मे तेजी लाने के दिये निर्देश

लाखा बंजारा झील :  संभागायुक्त ने काम मे तेजी लाने के दिये निर्देश


सागर। लाखा बंजारा लेक रिजूवनेशन एवं लैकफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट  के  प्रगतिशील कार्यों में डीसिल्टिंग, नालटेपिंग हेतु चल रहे कार्यों की संभागीय आयुक्त  मुकेश शुक्ला ने बैठक में विस्तार से समीक्षा की। कार्यप्रगति में तेजी लाने हेतु मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही नाला टैपिंग व डीसिल्टिंग 15 मई तक सहित मोंगा बधान के निर्माण कार्य को 30 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। 
 
इस दौरान निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसई श्री संजय तिवारी, एई श्री प्रियांस दुबे, पीएमसी एक्सपर्ट एवं लेक एजेंसी अस्वथ इन्फ्राटेक के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive