Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विक्रम सोनी बने सराफा एशोसियेशन के अध्यक्ष, अब तक का सबसे युवा अध्यक्ष मिला ★ महेश सोनी, मन्त्री और द्वारका सोनी बने कोषाध्यक्ष

विक्रम सोनी बने सराफा एशोसियेशन के अध्यक्ष, अब तक का सबसे युवा अध्यक्ष मिला
★ महेश सोनी, मन्त्री और द्वारका सोनी बने कोषाध्यक्ष

★  1620 कुल मतदान, विक्रम को 858 वोट मिले, संतोष सोनी, मारुति को 711 वोट मिले

सागर। सागर सराफा एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में अब तक का सबसे युवा अध्यक्ष चुना गया है। विक्रम सोनी (बरिया वालो) को सोने-चांदी के कारोबारियों और कारीगरों ने अपना अध्यक्ष चुना है। उन्हें 1620 मतदान में से 858 मिले वहीं प्रतिद्वंदी संतोष सोनी मारुति को 711 वोट मिले। 21 वोट रिजेक्ट हुए। 
मंगलवार को सागर सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए बड़ा बाजार स्थित बीएस जैन धर्मशाला में मतदान सम्पन्न हुआ। पहली दफा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुए चुनाव में सराफा व्यापारी व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विक्रम सोनी पर मतदाताओं ने भरोसा जताया और जीत का सहरा उनके सिर पर बंधा। वहीं मंत्री पद के लिए महेश सोनी पीपर वाले व कोषाध्यक्ष पद पर 
द्वारका सोनी को निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बीच पराजित प्रत्याशी संतोष मारुति काउंटिंग स्थल से घर निकल गए। 
मालूम हो कि सागर सराफा के लिए इतिहास में पहली दफा मतदान प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न कराये गए हैं।
सराफा में चुनाव के बाद लोगो ने जुलूस निकाला और पटाखे कजलाकर खुशियां मनाई। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive