Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीओआरएल जन हितेषी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाए : कलेक्टर

बीओआरएल जन हितेषी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाए : कलेक्टर

सागर : भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड सारस्वत जन हितेषी योजनाओं को मैं अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड निरीक्षण के दौरान दिए ।
बी ओ आर एल की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए यूआरएल द्वारा जन हितेषी योजनाओं में कार्य किया जा रहा है किंतु इस कार्य को और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत ओमान रिफायनरी प्रशासन द्वारा जन हितेषी योजनाएं जिसमें स्वास्थ, शिक्षा ,स्वच्छता पर जिसे ध्यान दिया जाए ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बी ओ आरएल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है किंतु इसके साथ साथ शासन की विभिन्न स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित कराने के लिए अपनी सहभागिता करनी होगी।
  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शिक्षा विभाग के लिए भी बी ओ आर एल  द्वारा विभिन्न स्कूलों का जीर्णोद्धार एवं उनका रखरखाव कराया गया है जो सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल प्रारंभ हो रही है इसी योजना के तहत बीना में किसी एक स्कूल को चिन्हित कर सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर तैयार किया जाए ।
उन्होंने स्वच्छता के लिए आगासोद रिफाइनरी परिसर की तर्ज पर बीना में भी पार्क एवं वृक्षारोपण करा कर पर्यावरण को  ठीक किया जा सकता है,  साथ ही स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाएं.।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


  कलेक्टर श्री दीपक सिंह  द्वारा को बीना रिफाइनरी का दौरा एवं निरिक्षण किया गया , श्री सिंह का स्वागत रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा किया गया ।   बैठक  में रिफाइनरी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रस्तुति  नवीन सिंह गहरवार  प्रबंधक मानव संसाधन विभागा द्वारा दी गयी । बैठक में उन्होंने रिफाइनरी की सुरक्षा संबंधी एवं कॉरिट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी   के बारे में जानकारी ली एवं उनपर अपने विचार व्यक्त किये ।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा रिफाइनरी के प्लांट क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया जिसमें उन्होंने पारिस्थितिक तालाब , जल संचयन प्रक्रिया अग्निशमन विभाग का एवं अन्य इकाइयों का भी दौरा किया ।  कलेक्टर श्री सिंह द्वारा रिफाइनरी की सुरक्षा एवं बचाव हेतु भी अपने विचार रखे और अपना अनुभव भी साझा किया ।
 इस  अवसर पर एसडीएम श्री प्रकाश नायक ,एसडीओपी श्रीमती प्रिया सिंह गहरवार, रिफाइनरी के मानव संसाधन विभाग से श्री शिव शंकर दयाल ( संयुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) , श्री के पी मिश्रा ( सहायक उपाध्यक्ष ) , श्री नवीन सिंह पबंधका एवं श्री अभिजीत चक्रवर्ती सहायक प्रबंधक एवं अन्य भी मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive