Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जैसीनगर के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी निलंबित

जैसीनगर के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी निलंबित

सागर। उप संचालक उद्यान के अनुसार वर्ष 2020-21 में राज्य के अदर कृषक प्रशिक्षण हेतु कृषकों को भ्रमण एवं प्रशिक्षण में विकास खण्ड सागर, जैसीनगर , राहतगढ , बीना एव खुरई के कुल 52 कृषकों को लेकर भोपाल स्थित कृषि अभियांत्रिकी संस्थान फल अनुसंधान केन्द्र इंटखेड़ी में 25 से 27 फरवरी तक ले जाने हेतु श्री आर 0 एस 0 परिहार , ग्रा0 उ0  वि 0 अ0 वि 0 ख0 जैसीनगर की ड्यूटी लगाई गई थी , परंतु 28 फरवरी को रात्रि 9 बजे विकास खण्ड बीना के ग्राम बुखारा के सभी कषकों को भाग्योदय अस्पताल के पास छोड़ दिया गया, जबकि कृषकों के द्वारा बताया गया कि उनके पास पैसे नही है फिर भी श्री आर ० एस ० परिहार , ग्रा0 उ0  वि 0 अ0 वि 0 ख0 जैसीनगर ने उनकी बात नहीं सुनी और वह लोग रात्रि दो बजे से पैदल चलकर खुरई पहुंचे और खुरई से ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर बीना पहुंचे, उक्त तथ्य की पुष्टि अनुविभागीय अधिकारी बीना के द्वारा अपने प्रतिवेदन में की गई । श्री आर ० एस ० परिहार , ग्रा0 उ ० वि ० अ ० वि ० ख0 जैसीनगर के द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण व उक्त कृत्य म ० प्र ० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का ( एक ) ( दो ) तीन के तहल गभीर कदाचरण के होने से म 0 प्र 0 सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियन्त्रण तथा अपील ) नियम 1908 के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा श्री आरएस परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, निलंबन अवधि में श्री परिहार का मुख्यालय कार्यालय बरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी बीना होगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा  ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive