Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पन्ना टाईगर रिजर्व : बाघिन पी-6 बनी 10 साल की उम्र में छठवीं बार माँ

पन्ना टाईगर रिजर्व : बाघिन पी-6 बनी 10 साल की उम्र में छठवीं बार माँ

@ दिलीप शर्मा

पन्ना । पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-6 ने 10 साल की उम्र में छठवीं बार शावकों को जन्म दिया है। इस बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है जिन्हें बाघिन के साथ घास के मैदान में अठखेलियां करते हुए देखा गया है। 
इस संबंध में पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया किपन्ना में बाघों को पुनः बसाने की योजना अंतर्गत वर्ष 2014 में बाघिन टी-6 को प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से पन्ना लाया गया था तब इसकी आयु लगभग 3 वर्ष थी और आज 7 वर्ष की अवधि में छठवीं बार मां बनी बाघिन पी-6 ने पन्ना को अब तक कुल 17 बाघ शावक दिए हैं। बाघों की वंशाबृद्धि में इस बाघिन का विशेष योगदान समझ जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाघिन टी-6 और उसके शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की कुल संख्या 70 से ऊपर जा चुकी है यह तस्वीर सामने आने के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी का माहौल है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive