Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साग़र :होली - धुलेंडी के बीच कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,18 डिस्चार्ज


साग़र :होली धुलेंडी के बीच कोरोना संक्रमण के  34 नए केस सामने आये,18 डिस्चार्ज

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। होली धुलेंडी के बीच आज सोमवार को 34 नए केस सामने आए। वही 18 मरोज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। 

बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6,156 के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5605 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर गोपालगंज क्षेत्र में आज फिर ज्यादा केस सामने आए। 

उधर कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट और शांति समिति की बैठक में चर्चाकर नए निर्देश भी जारी किए है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर  प्रशासन कन्टेनमेंट क्षेत्रो में पहुच रहा है। वही बिना मास्क पर चालान आज होली पर भी  हुए। पुलिस ने कई स्थानों पर बिना मास्क के लोगो को रोका और समझाईश दी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive