साग़र : कोरोना संक्रमण के 34 नए केस सामने आये,12 डिस्चार्ज, बिना मास्क वालो से वसूले 26 हजार से अधिक की राशि
सागर। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ) । साग़र में कोरोना का वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आज बुुुधवार को 34 नए केस सामने आए। वही 12 मरोज सवस्घ्य होकर घर वापिस गए। जिले मेंं कोरोना संक्रमण साग़र शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ने लगा है।
बीते एक साल के अंदर पॉजिटिवों की संख्या 6224 के पार हो गई है। कोरोना अब तक 154 को लील गया, हालांकि 5620 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी एक्टिव केस होम कवरन्टीन, अस्पतालों में हैं। उधर गोपालगंज क्षेत्र में आज फिर ज्यादा केस सामने आए
उधर कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर निर्देश जारी किए जा रहे है। तेजी से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन कन्टेनमेंट क्षेत्रो में पहुच रहा है। पुलिस ने कई स्थानों पर बिना मास्क के लोगो को रोका और समझाईश दी।
रोको टोको अभियान अंतर्गत 726 लोगों पर कार्यवाही
कर 26700 रूपये के काटे चालान
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में 100 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिका मकरोनिया, नगर पालिका खुरई, बीना, रहली, देवरी एवं गढ़ाकोटा तथा नगर परिषद बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, शाहपुर, मालथौन, बांदरी, सुरखी एवं बिलहरा अंतर्गत आज 216 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 21600 रूपये के चालाना काटे गए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जिले की समस्त जनपद पंचायत अंतर्गत आज दिनांक लगभग 510 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 5100 रूपये के चालाना काटे गए।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें