मास्टर प्लान के अनुरूप स्मार्ट रोड हेतु 30 मीटर जगह आरक्षित :निगमायुक्त


मास्टर प्लान के अनुरूप स्मार्ट रोड हेतु 30 मीटर जगह आरक्षित :निगमायुक्त

सागर 18  मार्च. बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर नगर में एसएससीएल द्वारा मास्टर प्लान के अनुरूप स्मार्ट रोड हेतु तीस मीटर जगह आरक्षित कर ली गई है. जिसके तहत ही तिली तिराहा से सिविल लाईन चौराहे तक 21 मी.चौड़ी सड़क बनायी जा रही है. इसके बढ़ते दायरे को लेेेकर सिविललाईन  क्षेत्र के  मकानमालिकों ने नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शेलेन्द्र जैन के सामने विरोध भी दर्ज कराया था। इसके बाद विधायक शेलेन्द्र जैन ने कल इसका हल निकलवाया। मास्टरप्लान के मद्देनजर 30 मीटर एरियासरक्षित किया गया है। इसमे 21 मीटर की सड़क का निर्माण होगा । 

मालूम हो कि लगभग 83 करोड़ रूपए की लागत से एसएससीएल द्वारा पांच स्मार्ट रोडों का निर्माण कराया जाना है. जिसके तहत ही प्रथम चरण में तिली तिराहा से सिविल लाईन चौराहे तक 21 मीटर चौड़ी स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया जा चुका है. मास्टर प्लान 2031 में 30 मीटर चौड़ी सड़क को रखा गया है. जिसके लिए जगह तो आरक्षित कर ली गई है मगर निर्माण 21 मीटर में कराया जा रहा है. शेष 9 मीटर में ग्रीनरी पाथवे और ट्रक बनाया जायेगा. डीपीआर के अनुसार सड़क के बीचों बीच से दोनों तरफ की नपाई की जाती है मगर एसएससीएल और ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन के बाद से सड़क को नापा गया जिससे एक ओर के रहवासी मकान वाले अतिक्रमण के दायरे में आ गए.  स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक और निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि डीपीआर भी 21 मीटर सड़क की ही बनायी गई थी. डीपीआर बनाए जाने के पूर्व सर्वे के दौरान 30 मीटर चौड़ी सड़क के लायक ट्रेफिक नहीं बताया गया था. वहीं राजघाट परियोजना के तहत पूर्व में ही डाली गई पाईप लाईन भी सड़क निर्माण में बाधक बन सकती थी. पाईप लाईन को अन्यत्र स्थान पर ले जाने में लगभग 18 करोड़ तथा 30 मीटर चौड़ी सड़क में लगभग 9 करोड़ अतिरिक्त खर्च के साथ एक साल से अधिक का समय इसी सड़क में लग सकता था । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive