साग़र जिले के 23 थानो मे बनी ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क
साग़र। महिला अपराध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं
के प्रति अपराध जागरूकता के अभियान के अंतर्गत आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में कुल 700 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा एन.आइ.सी. के माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम मे सागर जिले से अनिल शर्मा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोनसागर, रविशंकर डेहरिया, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर, श्री अतुल सिंह पुलिस अधीक्षक सागर, न्यायधीश सुश्री स्वाति बजाज किशोर न्याय बोर्ड सागर,
एनआईसी रूम मे उपस्थित रहे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, अति0 पुलिस अधीक्षक बीना श्री विक्रम सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी एवं सभी महिला डेस्क प्रभारी, विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,श्रम विभाग ,अनुसूचित जाति जनजाति विकास विभाग व गैर सरकारी संगठन के अधिकारी भी बेबीनार के जरिये कार्यक्रम मे सम्मलित हुए। थाना स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व शिक्षा विभाग से शिक्षकों को वेबीनार मे सम्मलित किया जाकर ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क से होने वाली कार्यवाहियों से रूबरू कराया गया।
साग़र जिले में इन थानों में बनी हेल्प डेस्क
सागर जिले मे 23 थानों कोतवाली, मोतीनगर, केन्ट, सिविल लाईन, गोपालगं
ज, मकरोनिया, बहेरिया, रहली, गढ़ाकोटा, सानौधा, सुरखी, बंडा, शाहगढ, देवरी गौरझामर, केसली, खुरई शहर, मालथौन, बांदरी, बीना, राहतगढ, जैसीनगर, नरयावली मे महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इन महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शिकायत का त्वरित गति से निराकरण किया जायेगा और जरूरत मंद महिलाओं को पनर्वास की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें