Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2021 में निर्भया सागर ऐप नवाचार हेतु सागर को मिला सेफ सिटी अवार्ड

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2021 में निर्भया सागर ऐप नवाचार हेतु सागर को मिला सेफ सिटी अवार्ड 

सागर: । भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) और एग्जीवीशन इंडिया ग्रुप द्वारा प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 24-26 मार्च 2021 तक 6वा स्मार्ट सिटीज इंडीया 2021 एक्सपो का आयोजन किया गया। देश की विभिन्न स्मार्ट सिटीज के साथ ही सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने भी इसमें हिस्सा लिया। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में लिवेविलिटी, सस्टेनेविलिटी व इकाॅनामिक डेवलपमेंट अंतर्गत नागरिकों के जीवन गुणवत्ता में सुधार व नवाचार के बेहतर प्रयासों को इस मंच पर सराहना मिली। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इसके साथ ही स्मार्ट सिटीज अवार्ड अंतर्गत विभिन्न केटेगरीज में से एक ''सेफ सिटी अवार्ड'' से महिला सुरक्षा हेतु बनाए गए प्रभावी ऐप ''निर्भया सागर मोबाइल ऐप'' के लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से नवाजा गया। अवार्ड वितरण कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री जिवेश कुमार  (सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार) एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी मिस अन्जू भल्ला (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार)  ने सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत को सेफ सिटी अवार्ड से मंच पर सम्मानित किया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive