Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दमोह विधानसभा उपचुनाव: 17 अप्रैल को वोटिंग, गिनती 2 मई को

दमोह विधानसभा उपचुनाव: 17 अप्रैल को वोटिंग, गिनती 2 मई को

सागर ।भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55-दमोह के रिक्त पद को भरने के लिये कार्यक्रम जारी किया है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि जारी कार्यक्रम अनुसार अधिसूचना का प्रकाशन 23 मार्च 2021 को किया जायेगा। नाम निर्देशन-पत्र 30 मार्च तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 31 मार्च को की जायेगी। उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी 3 अप्रैल तक की जा सकेगी। मतदान 17 अप्रैल और मतगणना 2 मई 2021 को होगी ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

दलबदल के चलते हुई थी सीट खाली

दमोह से विधायक राहुल लोधी ने अक्टूबर महीने में उपचुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके चलते यह सीट खाली हुई थी। राहुल को शिवराज सरकार ने वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन का चेयरमैन बना दिया था। उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया को हराया था। 
भाजपा से राहुल लोधी की उम्मीदवारी तय है। सीएम शिवराज सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पिछले दिनों दमोह में राहुल की उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके है। भाजपा के  इस फैसले से जयंत मलैया नाराज बताए जाते है।  दूसरी तरफ कांग्रेस में कई दावेदार सामने आए है। कॉंग्रेस के प्रत्याशी पर सभी की नजरें टिकी है । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive