Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा ट्रैक्टर सहित ,12 साल के बालक की मौत, दो घायल


सागर : बगैर मुंडेर के कुएं में गिरा ट्रैक्टर सहित ,12 साल के बालक की मौत, दो घायल


सागर। बिना मुंडेर यानी कुएं के ऊपरी हिस्से के  बाउंडरी नही बनी होने के कारण कई हादसे हो रहे है। ऐसे ही बगैर मुंडेर के कुएं  में एक ट्रैक्टर जा ग्रिरा। जिसमे एक बच्चे को मौत हो गई।इसमे सवार दो अन्य घायल हो गए। 
साग़र जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र के
बाछलोन गांव में सोमवार को बगैर मुंडेर के कुएं में ट्रैक्टर गिर गया। ट्रैक्टर में तीन लोगसवार थे। इनमें से 12 साल के एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से एक को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। वहीं दूसरा का सागर में ही इलाज चल रहा है।
 बाछलोन गांव में राजीव पटेल अपने
खेत पर ट्रैक्टर चला रहे थे। उनके साथ ट्रैक्टर पर 12 वर्षीय मोहित पटेल व गंगा पटेल बैठे हुए थे। गंगा पटेल बाहर जॉब
करते थे, वे गांव आए हुए थे। जब राजीव ट्रैक्टर चला रहा था, तो गंगा पटेल ने उनसे ट्रैक्टर चलाने की बात कही। उन्होंने गंगा पटेल को ट्रैक्टर दे दिया। जब वे ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी वह अनियंत्रित होकर सीधे बगैर मुंडेर के कुएं में जा गिरा।हादसे में 12 वर्षीय मोहित, राजीव व गंगा तीनों सीधे ट्रैक्टर सहित 30 से 35 फीट गहरे कुंए में गिर गए। कुएं में ट्रैक्टर
गिरने के बाद सीधा खड़ा हो गया। हादसे की खबर लगते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे। तत्काल ही तीनों को अस्पताल ले
जाया गया, जहां मोहित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजीव व गंगा पटेल का उपचार अस्पताल में किया। इनमें से एक की हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive