Editor: Vinod Arya | 94244 37885

10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस साग़र की कार्यवाई

10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस साग़र की कार्यवाई

★ कपिल धारा कुआ एवं कुटीर पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत


छत्तरपुर  । लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर जनपद पंचायत के रनगुआ के रोजगार सहायक को दस हजार रु0ये की रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार लिया। रोजगार सहायक ने  कपिल धारा कुआ एवं कुटीर की राशि की किश्त जारी करने के एवज में  रिश्वत मांगी थी। 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि  आवेदक रामस्वरूप विश्वकर्मा पिता स्व प्यारेलाल विश्वकर्मा 56 वर्ष निवास   ग्राम रनगुआ जिला छतरपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसके अनुसार आवेदक के कपिल धारा कूप की किश्त व कुटीर की किश्त डलवाने के एवज में 10,000/-रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। आज लोकायुक्त की टीम ने राम मनोहर मिश्रा उम्र  32 वर्ष ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत रनगुआ जनपद पंचायत छतरपुर को  जिला न्यायालय के पीछे महावीर मंदिर के सामने छतरपुर में दस हजार 
रिश्वत लेते हुए पकड़ा। डीएसपी लोकायुक्त राजेश खेड़े के नेतृत्व में यह कार्यवाई की गई । 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive