Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SDM का आदेश, साहू समाज ट्रस्ट के संचालन की जिम्मेदारी मिली जगन्नाथ गुरैया को

SDM का आदेश, साहू समाज ट्रस्ट के संचालन की जिम्मेदारी मिली जगन्नाथ गुरैया को

सागर। अनुविभागीय अधिकारी सागर ने श्री देव बांके बिहारी मंदिर साहू समाज ट्रस्ट सागर के विचाराधीन मामले में जांच पूरी होने तक वर्तमान संचालक और अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया को साहू समाज धर्मशाला एवं मंदिर बड़ा बाजार सामुदायिक भवन सुभाष नगर और समाज के कार्यकर्मो के संचालन की अनुमति प्रदान की है। 
अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रकरण में उभय पक्षों के विद्वान अधिवक्तागणों के तर्कों का श्रवण किया गया एवं प्रकरण में प्रस्तुत अभिलेख का परीक्षण किया गया। वर्तमान में मध्य प्रदेश पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1951 के अंतर्गत प्रकरण जाँच हेतु विचाराधीन है। न्यायालय के सामने यह तथ्य प्रकाशन में आया है, कि वर्तमान ट्रस्टी वर्ष 2023 तक ट्रस्ट बायलाज अनुसार ट्रस्टी है। विवादित साहू सामुदायिक भवन पिछले एक वर्ष से बंद अवस्था में होने से समाज के सामाजिक कार्य एवं जन व्यवस्था प्रभावित हो रहे है, जन-सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये तथा आगामी समय मे साहू समाज की मॉ कर्मा जयंती का आयोजन होना है, ऐसी स्थिति में वर्तमान संचालक अनावेदक जगन्नाथ गुरैया को प्रकरण में जांच पूर्ण होने तक संचालन की अनुमति सी.पी.सी-151 के तहत प्रदाय की जाती है। प्रकरण प्रतिपरीक्षण हेतु नियत किया जाता है। 
अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी सागर के आदेशानुसार धर्मशाला एवं साहू सामज मंदिर बड़ा बाजार, सामुदायिक भवन सुभाष नगर और साहू समाज के कार्यकर्मो के संचालन हेतु पूरी पारदर्शिता और समाज के लोगों से बातचीत कर संचालित किया जाएगे। इस सम्बंध में अतिशीघं एक बड़ी बैठक समाज की बुलाई जाईगी । जिसमे सभी विषयों पर चर्चा कर सामाजिक कार्यो की चर्चा कर गति बढायी जाएगी। मेरी सभी सामाजिक बंधुओं से विनम्र अपील है कि सामाजिक हितों के लिए सारे मतभेद भूलकर सभी लोग आगे आये और समाज के विकास में योगदान दे। गुरैया ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति का सम्मान और समाज के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समाज के वरिष्ठजनों ने नए आदेश का स्वागत किया और मंदिर परिसर पहुचकर पूजा आराधना की। प्रमुख रूप से रामकुमार साहू , ईश्वर लाल साहू (वकील साब), घासीराम साहू, उमांशकर साहू , बिंदू साहू, आर्दश साहू, अशोक साहू चैनपुरा, प्रभुदयाल साहू, बालकिशन साहू, कैलाश साहू, खेमचंद साहू, शिवम साहू, वृद्वावंन साहू रिंकू साहू, नीलेश साहू, पप्पू साहू शैलेन्द्र साहू, अंशुल साहू, अनुज साहू, अतुल साहू, सत्यम साहू, संजू साहू, शैलेन्द्र साहू (पप्पू), राकेश साहू, मुरारी साहू, राकेश साहू, महेन्द्र साहू सहारा सहित अनेक स्वजातिय बन्धुओं ने बधाई दी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive