Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : NH 26 पर कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, तीन की मौत


सागर : NH 26 पर कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, तीन की मौत



साग़र। सागर जिले के गौरझामर पुलिस थाने के अंतर्गत एनएच 26 हाईवे रोड पर गुरु चोपड़ा के सामने एक कंटेनर ने बाइक को कुचल दिया। जिस पर सवार दो युवकों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। कंटेनर नागालैंड से नरसिंहपुर तरफ जा रहा था। 

गौरझामर के पास नेशनल हाईवे-26 पर
शनिवार दोपहर 12 बजे एक्सीडेंट हो गया । जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले तीनों खमरिया केसली गांव के बताए जा रहे हैं,।इनमे महिला मुंडो उम्र 45 वर्ष निवासी खमरिया ,राम शंकर पटेल पुत्र उम्र 28 वर्ष प्रमोद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया बताए जा रहे है। पुलिस के मूताबिक ये  बाइक से गौरझााार से खमरिया जा रहे  थे।  बरकोटी घाटी के पास तीनों की बाइक कंटेनर के नीचे आ गई और इंजन के पास फंस गई। तेज रफ्तार कंटेनर ने तीनों बाइक सवार को रौंद दिया। इससेउनके शव बुरी तरफ क्षत-विक्षत हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर घटना के बाद मौके पर तुरंत गौरझामर पुलिस पहुंची। कंटेनर को कब्जे में लेकर हाईवे किनारे साइड में खड़ा कराया। चालक व क्लीनर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कर हादसे की जांच कर रही है।कंटेनर क्रमांक एन एल  एन एल 01 एन 4340 जो नागालैंड से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive